Ghunghroo song lyrics Akshara singh
मैंने खुदा से भी जादा जिसे प्यार किया
जिसपे खुद से भी जादा ऐतबार किया
मैंने खुदा से भी जादा जिसे प्यार किया
जिसपे खुद से भी जादा ऐतबार किया
दिल उसी ने….दिल उसी ने हमारा जब तोड़ा
और हमको कही का नही छोड़ा
कि घुँघरू बांध लिया
मैंने कि घुँघरू बांध लिया
मैंने कि घुँघरू बांध लिया
मैंने कि घुँघरू…….
दारू की दुनिया जो मुझको दिखाने चला था
लाके अंधेरो मे छोड़ दिया
संघ जीने मरने हमने तो खाई थी कसमे
दो दिन मे ही उसने तोड़ दिया
जीते जिहि मेरी जान ले लिया मेरी मांग
मैंने फिरभी तो जाके उसे रोका
मेरे सामने ही दिया मुझे धोख़ा
तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू…….
रहते थे खुश हम जिसे देखके हमेसा
सारे गमो का जर ओ निकला
जाने जिगर जिंदगी हम समझते थे उसको
ओतो किसी और की जा निकला
टूटे मेरे सारे भ्रम आँखे हो गई नम
चारो ओर तन्हाई औरी घेरा
जब देखा मैंने कोई ना था मेरा
तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू बांध लिया
मैंने तो घुँघरू…….