Banshidhar Chaudhary
Apne lover ko dhoka do song lyrics shilpi Raj
रोज़ मेरे स्ट्रीट में स्टाइल्स ज़राते
हो
मुझे सिटी बजाके क्यों लाइन
डिक्लेयर हो मुझे
रोज़ मेरे स्ट्रीट में स्टाइल्स क्यों लाइन डिक्लेयर हो टीएस कोई और मेरा ऑफर ना अनोखा दो अपने लभर को धोखा दो ए मुझे भी डार्लिंग मौका दो ए लभर को धोखा दो मुझे भी डार्लिंग मौका दो
खर्चा मेरा उठाओगे क्या
खरीददारी कराओगे क्या
बोलो !
कर लोगे ?
भूल जइबू लभरवा के अपना
प्यार दे देगे हम तुमको एतना
वो तिल्ली है बाबू
तुम माचिस के खोखा हो
अपने लभर को धोखा दो
और मुझे भी डार्लिंग मौका दो
और अपने लभर को धोखा दो
मुझे भी डार्लिंग मौका दो
प्यार जल्दी करोगे खुल के
मैं पटुंगी इमरान को भूल के
प्यार पा लोगी राज करोगी
चांद नाम से ही नाज करोगी
हो मेरा बाबू तूफ़ान है
तुम तो हवा के झोंका हो
अपने फायदे को धोखा दो
और मुझे भी डार्लिंग मौका दो
और अपने प्यार को धोखा दो
मुझे भी डार्लिंग अवसर दो