Banshidhar Chaudhary

Aisi teri yaadein lyrics (jubin nautiyal)

ऐसी तेरी यादें हैं बुझने के बाद में भी जलती ही रहती है जलती ही रहती है ऐसी तेरी बातें हैं रुकने के बाद में भी चलती ही रहती है चलती ही रहती है

 

 

 

ऐसी बेकरारी का क्या फिर करे यह दिल तू ही भला ये बता ऐसी इस खुमारी का क्या फिर करे यह दिल तू ही भला ये बता

 

 

 

साथ मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो, साथिया

 

 

थोड़ी यादें नयी सी दे दो बातें नयी सी दे दो यादें नयी सी दे दो, साथिया

 

 

 

तारों की रात में महफ़िल सजी है सूनी तेरे बिन सूनी ये चाँदनी है दिल को सताता जो तेरा ही

 

 

 

नूर है मेरा कसूर है ना तेरा कसूर है नूर बेशुमार था हमको तुमसे प्यार था आज भी है क्यूँ तू बता

 

 

 

साथ मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो, साथिया

 

 

 

थोड़ी यादें नयी सी दे दो बातें नयी सी दे दो यादें नयी सी दे दो, साथिया

 

 

 

हाथों में मेरे तेरी लकीर है मिलती नही है फिर भी साथ तक़दीर है मिल के भी मिल ना पाए, कैसा नसीब है दूर है तू मुझसे फिर भी दिल के करीब है

 

 

दिल का तू करार था तेरा इंतेज़ार था आज भी है क्यूँ, तू बता

 

 

साथ मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो, साथिया

 

 

 

थोड़ी यादें नयी सी दे दो बातें नयी सी दे दो यादें नयी सी दे दो, साथिया

 

 

साथ मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो मेरा अगर तुम दे दो, साथिया

 

 

थोड़ी यादें नयी सी दे दो बातें नयी सी दे दो यादें नयी सी दे दो, साथिया

 

 

 

ऐसी तेरी यादें हैं बुझने के बाद में भी जलती ही रहती है जलती ही रहती है

Related Articles

Back to top button