Halki halki si lyrics
दिल ये लगता नहीं बिन तेरे अब कहीं
तुझसे बिछड़े हुए एक जमाना हुआ
दिल ये लगता नहीं बिन तेरे अब कहीं
तुझसे बिछड़े हुए एक जमाना हुआ
आजा वे माही आजा वे माही
आजा मेरे माही तेरी याद आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
ओ माही तेरी याद बेहिसाब आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
ओ मेरे माही तेरी याद आ गयी
मेरी आँखों में है
बस तेरे ख्वाब माहीं
मेरे सीने में जिंदा
तेरे जज़्बात है
मैं हथेली पर तेरे
दिल को रख के बताउंगी
धड़कन मेरी यारा बेताब है
आजा मेरे माही तेरी याद आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
ओ माही तेरी याद बेहिसाब आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
हाँ आ आ हाँ आ आ..
हां हां हां आ आ..
आजा मेरे माही
जितनी सांसें हैं बाकी
सौप दूंगा तुझे
तेरा होके रहूंगा मैं
सारी उमर
जश्न की रात होगी
तू मेरे साथ होगी
वार दूंगा जहां
मैं तेरी चाहतों पर
आजा वे माही आजा वे माही
आजा मेरे माही तेरी याद आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
ओ माही तेरी याद बेहिसाब आ गई
हल्की-हल्की सी बरसात आ गई
ओ महिया आजा वे
ओ महिया आजा वे