Banshidhar Chaudhary

Sambhu song lyrics (Akhshay kumar)

शंभू ओम

शंभू ओम

श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा

मग्न रहे मग्न रहे

श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को

दूर करे दूर करे

अलग-अलग हैं नाम तेरे

पर काम है तेरा एक (शंभू!)

हाथ जोड़ सब नमन करें

सब करें रुद्र अभिषेक (ओम)

भोले का जो ध्यान करे

वो काम करे है नेक (शंभू)

देवों के हैं देव हमारे

हर हर महादेव

बनो योगी पढ़ो मंत्र

बोलो शंभू शिव शंकर

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो शंभू शिव शंकर

शंभू

श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा

मग्न रहे मग्न रहे

श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को

दूर करे दूर करे

भोला शंभू

अमृत की हवा में

जो विष पी जाए

नीलकंठ अचल है

ॐ नमः शिवाय

कण-कण में समाए

शिव गंगा धाराएँ

महाकाल परम है

ॐ नमः शिवाय

अलग-अलग हैं नाम तेरे

पर काम है तेरा एक (शंभू)

हाथ जोड़ सब नमन करें

सब करें रुद्र अभिषेक (ओम)

भोले का जो ध्यान करे

वो काम करे है नेक (शंभू)

देवों के हैं देव हमारे

हर हर महादेव

बनो योगी पढ़ो मंत्र

बोलो शंभू शिव शंकर

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो हर हर महादेव

बनो योगी पढ़ो मंत्र

बोलो शंभू शिव शंकर

तेरी भक्ति है निरंतर

बोलो शंभू शिव शंकर

श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा

मग्न रहे मग्न रहे

श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को

दूर करे दूर करे

श्री महाकाल मेरे स्वामी भोलेनाथ

तेरे चरणों में जग सारा

मग्न रहे मग्न रहे

श्री महाकाल अंतर्यामी भैरवनाथ

सारे भक्तों के कष्टों को

दूर करे दूर करे

शंभू

Related Articles

Back to top button