Banshidhar Chaudhary

Suna hai lyrics (sanak)

सुना है तेरे दिल पे मेरा

कहीं ना कहीं नाम लिखा है

देखो ना मेरी आँखों में तुम

छिपा है मेरा ख्वाब छिपा है

कैसे बताऊँ कितना चाहूँ मैं तुम्हें

लेजा ज़रुरत हो तो मेरी धड़कनें

इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशें

रहते है ना ये हमेशा

रंग रूप दोनों

ज़िंदगी का ये सफर है

छाँव धुप दोनों

इन हवाओं में रहेगी

तेरी मेरी खुशबू

तेरे पीछे मैं चलूँगा

जहाँ जायेगा तू

सुना है तेरी तकदीरों में

तुम्हारा मेरा मेल लिखा है

जो ऐसा हो तो क्या डरना फिर

देखें तो ज़रा क्या होता है

मर जाने से पहले

मैं जी लूँ तुम्हें

लेजा ज़रुरत हो तो मेरी धड़कनें

इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशें

Related Articles

Back to top button