Teri lal chunariya song lyrics Pawan Singh
ले गई ले गई ले गई
ले गई चुरा के तेरा दिल ले गई
जालिम तेरी जवानी लगे
काटे तो फिर न पानी लगे
आशिक हु मैं तेरे हुस्न का
मुझको तु मेरी रानी लगे
अदाऐ जहर है कमर है कहर
हिरोइनिया तु बन जा मेरी
तेरी लाल चुनर तेरी लाल चुनर
ओ तेरी लाल चुनरिया गोरी चुराके मेरा दिल ले गई
तेरी चोली के पीछे के डोरी चुराके मेरा दिल ले गई
ले गई ले गई ले गई
चुराके मेरा दिल ले गई
चुराके मेरा दिल ले गई
ओ मेरी लाल चुनरिया पूरी चुराके तेरा दिल ले गई
मेरी चोली के पीछे के डोरी चुराके तेरा दिल ले गई
रूप तेरा ऐ क्या क्यामत है
तेरे जलवे है आफत सनम
होश मे कोई कैसे रह पाए
तु नसीली है आदत सनम
बाते जब तु करता है
मुझको हीरो लगता है
लव डोरी को बनने मे
थोरा बक़्त तो लगता है
ऐ दूरी जरा भी सही जाए ना
नजरिया जो तुझसे लड़ी
तेरी लाल चुनरिया गोरी चुराके मेरा दिल ले गई
तेरी चोली के पीछे के डोरी चुराके मेरा दिल ले गई
जुल्फ रेशम है ओठ सबनम है
कतीलाना है तेरी नजर
तुमपे मरता हु इश्क़ करता हु
टूट जाए ना मेरा सबर
मैं भी तुमपे मरती हु
तेरे लिए ही सवर्ती हु
अपनी जवानी के साम सभी
नाम तेरे मैं करती हु
ऐ जोड़ी जबर है
ओ जाने जिगर बिजुरिया तु बन के गिरी
मेरी लाल चुनर मेरी लाल चुनर
ओ मेरी लाल चुनरिया पूरी चुराके तेरा दिल ले गई
तेरी चोली के पीछे के डोरी चुराके मेरा दिल ले गई
चुराके तेरा दिल ले गई
चुराके मेरा दिल ले गई
चुराके तेरा दिल ले गई
चुराके मेरा दिल ले गई